बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) से पहले मतदाता सूची में सुधार के लिए जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) 2025 को लेकर संसद में जारी गतिरोध की वजह से मॉनसून सत्र के पहले दो हफ्ते में एक भी बिल पास नहीं हो सका है. शुक्रवार को लगातार नौवें दिन संसद में इंडिया ब्लॉक से जुड़े विपक्षी दलों ने सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी.राज्यसभा में 15 विपक्षी दलों के सांसदों ने शुक्रवार को नियम 267 के तहत सदन की तय कार्यवाही रोककर बिहार में SIR के तहत इलेक्टोरल रोल्स में रिवीजन के मसले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. स्थगन प्रस्ताव का उपयोग सदन की कार्यवाही को रोकने के लिए किया जाता है, ताकि किसी अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामले पर चर्चा की जा सके.