अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के छात्रों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी अब तक की यात्रा को विस्तार से बताया. उन्होंने आईआईएम जैसे संस्थान को इंटेलेक्चुअल कैपिटल बताया. कहा कि यहां के छात्रों में उन्हें न्यू इंडिया के आर्किटेक्ट नजर आ रहे हैं. आईआईएम में आयोजित एक विशेष समारोह में अदाणी ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे आपमें संभावना दिखाई देती है, एक विकसित भारत की संभावना. मुझे आपमें सर्वश्रेष्ठ भारत का सपना दिखाई देता है. उनका कहना था कि यह उस भारत पर विश्वास है, जिसे कोई रोक नहीं सकता है. यह सपना, संभावना और विश्वास… आज का मुद्दा नहीं है बल्कि भविष्य का भरोसा है.गौतम अदाणी ने कहा कि मेरी यात्रा ने मुझे सिखाया है कि भविष्य कभी-कभी अनिश्चित और क्रूर भी होता है. इसका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने सीखा है और लगातार सीख रहा हूं. रीयल वर्ल्ड में इसका कोई उदाहरण नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी आकंड़े अस्पष्ट होते हैं और बिजनेस मॉडल टूटा हुआ लगता है, आगे के रास्ते भी तय नहीं होते. लेकिन इससे हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि सफलता इस बात से तय नहीं होती कि आपने बिजनेस में कैसे पढ़ाई की और कितने अच्छे से की है, बल्कि इससे तय होती है कि आप अपनी स्टोरी को ही केस स्टडी बना दें. इतिहास इस बात से नहीं बनता कि पहले से मौजूद मॉडल को कितने अच्छे से लागू किया गया है, बल्कि यह हमारे साहस और नेतृत्व से लिखा जाता है और नया रास्ता बनाया जाता है.