इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान किया, तो करोड़ों फैंस चिंतित हो गए, लेकिन अब वही फैंस यह कह रहे हैं कि अगर कोहली होते, तो ऐसा भी हो सकता था कि ऐसा प्रदर्शन नहीं ही होता. बहरहाल, अब बदले हालात के बाद तो चर्चा उनके वनडे फ्यूचर को हो चली है. वहीं, अब पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि सेलेक्टरों को इंग्लैंड सीरीज तक कोहली से संन्यास न लेने के लिए राजी करना चाहिए था.साल 2006 से 2008 तक चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभाने वाले वेंगी ने एक अखबार से बातचीत में कहा, ‘अगर मैं चीफ सेलेक्टर होता, तो मैं इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें संन्यास के लिए राजी करता. हमें इस सीरीज में उनके स्तर और अनुभव की जरूरत थी.’ वैसे जब वेंगसरकर जैसा दिग्गज कह रहा है, तो कौन जानता है कि अगर कोहली टीम में होते, तो सीरीज का स्कोर ड्रॉ नहीं, बल्कि भारत के पक्ष में होता.