भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने गर्व के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत शुरू किए गए “हर घर तिरंगा” अभियान के चौथे संस्करण की घोषणा की है. इस अभियान का उद्देश्य देशभर के नागरिकों को प्रेरित करना है कि वे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) को अपने घर और दिल में स्थान दें. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस वर्ष हम तिरंगा अभियान का चौथा संस्करण मनाने जा रहे हैं, जिसके लिए 5 लाख से ज़्यादा युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण कराया है. ये युवा लोगों को तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित करेंगे.संवाददाता सम्मेलन में शेखावत ने कहा कि हर घर तिरंगा एक अभियान से कहीं बढ़कर है – यह एक भावनात्मक आंदोलन है, जो 1.4 अरब भारतीयों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के शाश्वत रंगों के तले एकजुट करता है. इसका उद्देश्य देशभक्ति को जगाना, नागरिक गौरव को बढ़ावा देना और हमारे लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता के जीवंत प्रतीक के रूप में तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है