BHU में MBBS छात्रा से छेड़खानी, दोस्‍तों से मारपीट… पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की एक एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ लाइब्रेरी से हॉस्टल जा रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उन्‍हें रोक लिया. उन्होंने अश्लील कमेंट किए और लड़की से छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके दोस्तों से मारपीट भी की गई. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. काशी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि वाराणसी के बीएचयू स्थित साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए गई छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ हॉस्टल लौट रही थी. एमबीबीएस संकाय के चौराहे पर अचानक एक बाइक पर सवार सीर निवासी तीन युवक पहुंचे और बैरियर को पार करने की कोशिश करने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here