Home राजनीति बिहार कैबिनेट में बड़ा फैसला, JP सेनानियों का पेंशन दोगुना, मुंगेर और...

बिहार कैबिनेट में बड़ा फैसला, JP सेनानियों का पेंशन दोगुना, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार कई ऐसी घोषनाएं कर रही हैं, जो चुनावी रणनीति के लिहाज के अहम माना जा रहा है. बुधवार को नीतीश कैबिनेट ने राज्य के जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुना कर दिया. साथ ही कई शहरों में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट सर्वे के लिए बजट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा गयाजी में स्थित हवाई अड्डे के विस्तार प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. साथ ही पटना के पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला बनाने का भी फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने बुधवार को इन सभी घोषणाओं की जानकारी दी. मालूम हो कि बिहार में लोक नायक जेपी के नेतृत्व में दिनांक 18.3.74 से 21.3.77 तक की अवधि में हुए आंदोलन में मिसा/ DIR के अधीन एक महीने से छ महीने एवम छ महीने से अधिक अवधि तक जेल में बंद रहे लोगों को जेपी सेनानी माना जाता है. उन व्यक्तियों के को सरकार पेंशन देती है. अभी जेपी सेनानियों का पेंशन 7,500 और 15000 है. जिसे दोगुना करते हुए अब 15000 और 30000 कर दिया गया है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version