बेसुध मां, पत्नी के सूखे आंसू… धराली में लापता पति की तलाश में भटक रही कोमल, झकझोर देगा परिवार का ये दर्द

खीर गंगा नदी के लाखों टन मलबे को पार कर, करीब सात सौ मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर पुराने धराली गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. यही सालों पुराने लकड़ी के मकान में 5-6 लोग बैठे दिखे. ये मकान 30 साल के शुभम का है. घर में पिता धर्मेंद्र नेगी, माता और उनके बगल में 26 साल की कोमल नेगी बैठी हैं. शुभम धराली के बाज़ार में एक होटल चलाते थे. धराली की त्रासदी से महज एक घंटे पहले ही उत्तरकाशी में नौकरी करने वाली कोमल की अपने पति शुभम से बात की थी.ये बातचीत लगभग इसी समय रोज़ाना होती थी. सालभर पहले ही कोमल की शादी शुभम से हुई थी. कोमल ने बताया कि ढाई बजे धराली के त्रासदी की खबर मिली तो शुभम को फोन मिलाया लेकिन उसका फोन नहीं मिला. फिर अपने ससुर धर्मेंद्र नेगी को फ़ोन किया पता चला कि शुभम का कोई अता-पता नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here