मौत का मांझा… दिल्ली के बदरपुर में चाइनीज मांझे ने फिर रेता बाइक सवार का गला

रोक के बाद भी दिल्ली की पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल थम नहीं रहा है. इस तेज धार वाले धागे की लपेट में आकर बाइक सवारों का गला बुरी तरह से कट जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के बदरपुर इलाके से सामने आया है. जहां शनिवार को चाइनीज मांझे में फंसकर एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक की हालत नाजूक है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, हॉस्पिटल मे बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे है. घायल की पहचान 30 साल के रजनीश के तौर पर हुई है. रजनीश यूपी के हरदोई का रहने वाला है. उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here