साइबर ठगी का नेटवर्क अब विदेशों तक जा पहुंचा है. दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें थाईलैंड से आरोपियों के तार जुड़े मिले हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम ने एक साइबर रंगदारी मामले का भंडाफोड़ किया है. तीन आरोपियों ने थाईलैंड से व्हाट्सएप कॉल कर एक कारोबारी को बच्चों की हत्या की धमकी दी और क्रिप्टोकरेंसी में पैसे मांगे. पुलिस की साइबर जांच से पूरा खेल पकड़ा गया और जैसे ही आरोपी भारत लौटे, उन्हें दबोच लिया गयामामला DBG रोड थाना इलाके का है. यहां एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे एक इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल आई है. कॉलर ने खुद को एक कुख्यात गैंगस्टर बताते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसके बच्चों को गोली मार दी जाएगी. कॉलर ने पीड़ित को धमकाते हुए एक क्रिप्टो QR कोड भी भेजा और वहीं पैसे डालने को कहा. मामला बेहद गंभीर था, इसलिए तुरंत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.