आर्यभट्ट से गगनयान तक… नेशनल स्पेस डे पर पीएम मोदी और ISRO चीफ ने दिखाई भारत की स्पेस पावर

भारत ने 23 अगस्त 2023 को एक ऐसा कीर्तिमान रचा था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और उसे भारत की ताकत का एहसास हुआ. इस दिन भारत चांद पर उतरने वाला चौथा देश बना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ ​​के रूप में घोषित किया. जिसके बाद हर साल 23 अगस्त को भारत अपना नेशनल स्पेस डे मनाता है. इस मौके पर पीएम मोदी और ISRO चीफ वी नारायणन ने देश की स्पेस पावर का जिक्र किया और मिशन गगनयान के बारे में भी जानकारी दी. पीएम मोदी ने स्पेस डे पर अपने वीडियो मैसेज में कहा, इस बार स्पेस डे की थीम ‘आर्यभट्ट से गगनयान तक’ है. इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है. आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में ही नेशनल स्पेस डे, हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है. ये देश के लिए गर्व की बात है. मैं स्पेस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को, वैज्ञानिकों को, सभी युवाओं को नेशनल स्पेस डे की बहुत बहुत बधाई देता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here