जापानी राजदूत ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री को खुद बनाकर पिलाई माचा टी, यूजर्स बोले- बेजोड़ कूटनीति है

राजनयिक संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से संस्कृति और परंपराओं के आदान-प्रदान के तहत, भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची (Ono Keiichi) ने हाल ही में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी (Rajasthan Deputy CM Divya Kumari) का नई दिल्ली (New Delji) स्थित अपने आवास पर स्वागत किया. पारंपरिक वेशभूषा में सजे जापानी राजदूत ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत एक तातामी-मैट वाले कमरे में किया. पारंपरिक स्वागत के अलावा, जापानी अधिकारी ने चाडो – चाय के तरीके – के जापानी दर्शन के अनुरूप ताज़ी माचा चाय (Matcha tea) तैयार की और उपमुख्यमंत्री को परोसी.ओनो केइची ने X पर लिखा, “राजस्थान की उपमुख्यमंत्री माननीया @KumariDiya का अपने आवास पर स्वागत किया और उन्हें चाडो – चाय के तरीके – की भावना के अनुरूप ताज़ी फेंटी हुई #Matcha चाय परोसी. हमने जापान और राजस्थान के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने पर एक विचारशील बातचीत की. हमारी सांस्कृतिक सेतु और भी मजबूत हो.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here