पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. यहां महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी चर्चा में बनी हुई हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल प्रीति कुमारी को विजलेंस विभाग ने दलाल अर्जुन सोनी के साथ 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी के अगले ही दिन एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.वायरल हो रही क्लिप में महिला दारोगा अपने दलाल से अंडरगार्मेंट मंगाने की बात करती सुनाई देती हैं. ये ऑडियो सामने आते ही मामला केवल भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि निजी आचरण और वर्दी की गरिमा पर भी गहरे सवाल खड़े हो गए हैं.