विट्ठलभाई पटेल के अध्यक्ष बनने के 100 साल हुए पूरे, ‘सदन लोकतंत्र का इंजन होता है’, बोले अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधान सभा अध्यक्ष सम्मेलन का शुभारंभ किया, जो विट्ठलभाई पटेल जी के केन्द्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय स्पीकर बनने के 100 साल पूरे होने पर था. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली विधानसभा परिसर में विट्ठलभाई पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज ही के दिन देश के विधायी इतिहास की शुरुआत हुई थी. महान स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल को केन्द्रीय विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था, जिससे भारतीयों द्वारा हमारे विधायी इतिहास की शुरुआत हुई.अमित शाह ने कहा, “दिल्ली विधानसभा ने विट्ठलभाई पटेल के जीवन पर आधारित एक सुंदर प्रदर्शनी आयोजित की है. इसी प्रकार की प्रदर्शनी सभी विधानसभाओं में लगाई जाए, ताकि न केवल विट्ठलभाई के जीवन और उनके कार्यों बल्कि स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में भी देश के सभी विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और युवाओं को जानकारी प्राप्त हो सके.’विट्ठलभाई पटेल ने लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया’केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा, “विट्ठलभाई पटेल ने भारत की विधायी परंपराओं की नींव रखकर आज के लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया. साथ ही कई परंपराओं को स्थापित करने का कार्य किया, जो आज हम सभी के लिए, विशेषकर विधायी कार्यों और सभापति के दायित्वों के लिए, ज्योतिर्मय दीपक की तरह मार्गदर्शन कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here