पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति का लिवर खराब था, ऐसे में पत्नी ने अपना लिवर का हिस्सा दान करने का फैसला किया. सह्याद्री अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई. लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद भी पति को बचाया नहीं जा सका. वहीं पति की मौत के कुछ दिन बाद पत्नी का भी निधन हो गया. मामला सामने आने के बाद अब सरकार ने अस्पताल को नोटिस जारी कर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया से संबंधित सभी विवरण देने को कहा है.स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक डॉ. नागनाथ येमपल्ले ने रविवार को बताया कि सह्याद्री अस्पताल को प्रत्यारोपण प्रक्रिया से संबंधित सभी विवरण सोमवार तक देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा, “हमने अस्पताल को एक नोटिस जारी किया है और प्राप्तकर्ता और दाता का विवरण, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग और उपचार की प्रक्रिया मांगी है. अस्पताल को सोमवार सुबह 10 बजे तक सभी विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.”