कोचिंग सिटी के रूब में मशहूर राजस्थान का कोटा इन दिनों बारिश-बाढ़ के बीच एक नई मुसीबत का सामना कर रही है. यह मुसीबत है- मगरमच्छ. लगातार बारिश और बाढ़ से कोटा के नदी-नाले उफान पर है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच मगरमच्छ अपने आवासीय इलाकों से आगे बढ़कर इंसानों के रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. कोटा के देवली अरब क्षेत्र की अंजलि नगर कॉलोनी से एक वीडियो सामने आया, जिसे वहां के स्थानीय ने ही रिकॉर्ड किया है. जिसमें एक मगरमच्छ रात के समय सुनसान सड़क पर चलते हुए नजर आता है और अंत में बारिश के पानी से भरे एक खाली प्लॉट में जाकर रुक जाता है. मगरमच्छों से परेशान लोग कहते हैं कि शायद वो अब भी वहीं छिपा हुआ है.दरअसल कोटा का देवली अरब क्षेत्र चंद्रालोई नदी के किनारे बसा है. यहां की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों को अब मगरमच्छों के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. चंद्रालोई नदी मगरमच्छों का निवास स्थान है और यह नदी मानस गांव के पास चंबल नदी में मिल जाती है. लेकिन खासकर मानसून के दौरान मगरमच्छ नदी से बाहर निकल आते हैं, और इस साल कोटा में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने उनके मूवमेंट को और आसान बना दिया है.