निक्की को जलाया गया या वो खुद जली, या फिर उसके शरीर में लगी किसी हादसे के कारण थी… ग्रेटर नोएडा के कथित दहेज हत्याकांड का रहस्य अब उलझता जा रहा है. इस मामले में नए सबूत सामने आने के बाद यह केस पेंचीदा होता जा रहा है. हालांकि प्रारंभिक तौर पर निक्की के पति, ससुर, सास और जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच में आगे बढ़ रही है, नए तथ्य सामने आ रहे हैं. इन तथ्यों में अस्पताल का एक मेमो है, पति विपिन भाटी का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज और लोगों के बयान शामिल हैं. दरअसल आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को 26 वर्षीय निक्की भाटी को उसके पति और सुसराल वालों ने जलाकर मार दिया.घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज वायरलभाटी परिवार के घर के पास एक दुकान के बाहर की CCTV कैमरे की फुटेज में एक युवक एक कार के पीछे खड़ा है और फिर अचानक भागता है. स्थानीय लोगों का दावा है कि वह विपिन है. कुछ ही देर बाद, वह वापस लौटता है और पास खड़ी कार की ओर तेज़ी से बढ़ता है. इसके तुरंत बाद, एक बुजुर्ग और कई स्थानीय लोग भाटी परिवार के घर की ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, जबकि आस-पड़ोस की महिलाएं घबराई हुई दिखाई देती हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के वक्त का है.