लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल… ये गाना आपने खूब सुना होगा और इस पर जमकर थिरके भी होंगे. इसे गाने वाले सिंगर का नाम राहुल फाजिलपुरिया है, जिन्हें जान से मारने की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं और हमला भी हो चुका है. अब गुरुग्राम पुलिस ने पांच शार्प शूटर्स को एक एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है, जो फाजिलपुरिया की हत्या का प्लान बना रहे थे. ऐसे में हम आपको फाजिलपुरिया से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट बताने जा रहे हैं. जिसमें उनकी एजुकेशन और नेटवर्थ शामिल है. फाजिलपुरिया का नाम पहले राहुल यादव हुआ करता था, लेकिन सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम फाजिलपुरिया रख दिया. जिसके बाद अब उन्हें लोग राहुल फाजिलपुरिया के नाम से जानते हैं. MyNeta के डेटा के मुताबिक राहुल ने गुरुग्राम के शहीद अमर सिंह पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है, जो बिलासपुर में है. हालांकि पढ़ाई में उनका ज्यादा मन नहीं लगा और फिर उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया.