गाजा में बदतर हुए हालात! इजरायल को UN सुरक्षा परिषद के 14 देशों की चेतावनी लेकिन बचाने आया अमेरिका

गाजा हर बीते दिन के साथ तबाह हो रहा है, गोलियांऔर बम-बारूद ही नहीं भूखमरी भी इंसानों को हर घंटे मौत के घाट उतार रही है. लेकिन इजरायल का हमला बिना रुके जारी है. इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा शहर के आसपास अपने सैन्य अभियान को और तेज कर दिया जबकि दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध के बाद गाजा का क्या करना है, इसकी योजनाओं पर एक बैठक की मेजबानी की. इस बीच बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद इजरायल के सदाबहार दोस्त अमेरिका को छोड़कर सभी 14 सदस्यों ने एक संयुक्त घोषणा जारी कर कहा कि गाजा में अकाल को तुरंत रोकना चाहिए. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली वो एजेंसी जो दुनिया भर में अकाल-भूखमरी को ट्रैक करती है- IPC- उसके काम पर भरोसा जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here