दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार का दिन ऑफिस जाने वालों के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा. पूरे दिन बारिश हुई और ऑफिस से घर आने वाले के रास्ते पर भयंकर ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान किया. लेकिन गुरुग्राम वालों का दर्द शायद दिल्ली और नोएडा वालों से कहीं ज्यादा था. बारिश के बाद जलभराव और जाम के जो वीडियो आए, वो काफी परेशान करने वाले थे. भारत की ‘साइबर सिटी’ का तमगा हासिल करने वाले गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम में फंसे लोग कई घंटों तक अपने घर पहुंचने के लिए तरसते रहे. हीरो होंडा चौक पर ट्रैफिक गुरुग्राम के NH-48 के हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक जाने वाले रास्ते पर सात से आठ किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. जिधर नजर घुमाओं बस गाड़ियों की लाइट्स नजर आती और हॉर्न का शोर सुनाई देता. कई दूसरे अहम रास्तों की भी यही स्थिति रही. मंगलवार को भी गुरुग्राम के लिए बारिश का येलो अलर्ट है और वर्क फ्रॉम होम के ऑर्डर दिए गए हैं. इसके अलावा सभी स्कूल बंद हैं और क्लासेज भी ऑन लाइन होंगी