कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बीच सोमवार को एक दिलचस्प संवाद हुआ, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए राष्ट्रपति से पूछा कि क्या आपको कन्नड़ आती है? इस सवाल पर राष्ट्रपति ने भी मुस्कान के साथ जवाब देते हुए कहा, “कन्नड़ मेरी मातृभाषा नहीं है, लेकिन मैं अपने देश की सभी भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं का गहरा सम्मान करती हूं. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे धीरे-धीरे कन्नड़ भाषा सीखने का प्रयास करेंगी. यह संवाद मैसूर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग (AIISH) के डायमंड जुबली समारोह के दौरान हुआ. राष्ट्रपति मुर्मू और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अलावा कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव और सांसद यदुवीर वाडियार सहित कई दिग्गज इस अवसर पर मौजूद थे.