Home खास खबर दिल्‍ली से मुंबई तक आसमानी आफत! 6 राज्‍यों में भारी बारिश का...

दिल्‍ली से मुंबई तक आसमानी आफत! 6 राज्‍यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

देशभर में मॉनसूनी बारिश ने आफत मचाई हुई है. पहाड़ी राज्‍यों जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर मैदानी राज्‍यों दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र तक बारिश से बुरा हाल है. सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर में सुबह से रात तक ऐसी बारिश हुई कि जगह-जगह जलजमाव हो गया. बारिश के चलते नोएडा से लेकर दिल्‍ली और गुरुग्राम तक भयंकर जाम झेलना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. तीन सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत, खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तीसरे दिन पूर्वी हिस्सों में भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 21 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बहुत भारी वर्षा (12-20 सें.मी.) देखी गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version