2 पासपोर्ट, 3 बार पाकिस्तान गया… पंजाब के यूट्यूबर के खिलाफ चार्जशीट में खुले कई और राज

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब के रूप नगर से गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह के खिलाफ चार्जशीट (Jasbir Singh Spying For Pakistan) दायर की गई है. पंजाब पुलिस की SSOC यानि स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 1700 पेज की चार्जशीट दायर की है.इसमें बहुत बड़े खुलासे किए गए हैं. चार्जशीट के मुताबिक, जसबीर ने भाखड़ा नांगल डेम, एक फाइटर जेट एयरबेस और एक बड़े आर्मी बेस की तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं.जसबीर पाकिस्तान में 120 लोगों के संपर्क में था. इसमें आईएसआई के कई लोग भी शामिल थे. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के शाकिर के भी लगातार संपर्क में था. शाकिर रंधावा का नंबर उसने जट रंधावा नाम से अपने मोबाइल में सेव किया था. इतना ही नहीं जसबीर ने पाकिस्तान के होटलों में आईएसआई के लोगों से मुलाकात भी की थी.2 पासपोर्ट थे, 3 बार पाकिस्तान गयाचार्जशीट के मुताबिक, जसबीर के पास 2 पासपोर्ट थे. वह तीन बार पाकिस्तान गया था. वह पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लो के जरिए कई बार दानिश से भी मिला था. दानिश दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास का वही अधिकारी था, जिसको यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन सामने आने और देश विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया था. पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जसबीर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान एंबेसी गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here