कौन है गैंगस्टर मैनपाल बादली, कंबोडिया से लाया गया भारत; जानें एक मैकेनिक कैसे बना जुर्म का ‘बादशाह’

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. राज्य का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से भारत प्रत्यर्पित (Gangster Manpal Badli Extradited) कर लिया है. कम्बोडिया पहुंची हरियाणा पुलिस की STF ने उसे भारत प्रत्यर्पित किया है. मैनपाल बादली एक कुख्यात गैंगस्टर है. हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. कंबोडिया में मैनपाल को पकड़ने के लिए हरियाणा STF और केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. करीब 10 दिन पहले उसे पकड़ा गया था. हरियाणा के बादली गांव में एक साधारण परिवार में जन्मा मैनपाल शुरुआती दिनों में एक मैकैनिक था. वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था.लेकिन साल 2000 में कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी. मिकेनिक का काम छोड़ वह जुर्म की दुनिया में कूद पड़ा. दरअसल चाचा की हत्या के बाद बदले की आग में जलने लगा और अपराध की दुनिया में एक्टिव हो गया. इस दौरान उसने कई लोगों की हत्या भी की. मैनपाल की क्राइम कुंडली जानेंबता दें कि मैनपाल 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद विदेश में जाकर बस गया. वहीं से वह अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उस पर जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है. हरियाणा पुलिस की सूची में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है. वह अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. इस गैंगस्टर को भारत प्रत्यर्पित किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here