Home खास खबर मुख्य न्यायधीश को पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है? डिटेल में...

मुख्य न्यायधीश को पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है? डिटेल में जानिए

भारत में न्यायपालिका लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ मानी जाती है. मुख्य न्यायाधीश न्याय व्यवस्था का सर्वोच्च पद है. चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 124 (2) के तहत राष्ट्रपति करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी मुख्य न्यायाधीश को पद से हटाना हो तो उसकी प्रक्रिया क्या होती है? आइए जानते हैं…भारत का संविधान मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जजों को विशेष सुरक्षा (Security of Tenure) देता है. मतलब उन्हें पद से हटाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. उन्हें सिर्फ महाभियोग (Impeachment Process) के जरिए ही हटाया जा सकता है. यानी सरकार अकेले उन्हें नहीं हटा सकती है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(4) और अनुच्छेद 124(5) में सुप्रीम कोर्ट के जजों, जिसमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं, को हटाने की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version