उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मची है. शनिवार को हुई इस घटना ने यमुनोत्री हाईवे से लगे नौगांव बाजार और उसके आसपास के इलाकों में काफी तबाही मची है. बादल फटने की घटना की वजह से इसे इलाके के रिहायशी इलाकों में भी मलबा घुस गया. अपने इलाके में एकाएक मलबे को भरता देख लोग दहशत मे आए गए. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकल सुरक्षित जगह पर पहुंचने लगे. बादल फटने की इस घटना की वजह से कई कारें इस मलबे की चपेट में आई हैं. आधा दर्जन से ज्यादा मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों ने घरों को किया खालीएकाएक आई इस आपदा को देखते हुए लोगों में डर का माहौल है. यही वजह थी कि जैसे ही पानी के साथ मलबा रिहायशी इलाकों में घुसने लगा तो लोग खौफ में आ गए. आनन-फानन में लोगों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित इलाके में पहुंचने लगे. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव के कार्य में भी जुट गई.