Home क्राइम मेरी सरकार ढूंढ निकालेगी… चार्ली की हत्या पर आगबबूला ट्रंप, कट्टरपंथी वामपंथियों...

मेरी सरकार ढूंढ निकालेगी… चार्ली की हत्या पर आगबबूला ट्रंप, कट्टरपंथी वामपंथियों को बताया जिम्मेदार

अमेरिका में गोलियां चलनी बंद नहीं होंगी. कभी उसके निशाने पर स्कूल में पढ़ते मासूम बच्चे होंगे तो कभी खुद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खास पार्टनर. ट्रंप के प्रमुख सहयोगी, राइटविंग युवा कार्यकर्ता और इन्फ्लुएंसर चार्ली किर्क की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. किर्क को यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बोलते समय सबके सामने गोली मारी गई. अब राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली किर्क को “सच्चाई के लिए शहीद” के रूप में सम्मानित किया, रविवार तक सरकारी भवनों पर झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने रेडिकल लेफ्ट यानी “कट्टरपंथी वामपंथ” को हत्या से जोड़ते हुए यह सुझाव दिया कि उसकी बयानबाजी के कारण ही राइटविंग एक्टिविस्ट चार्ली की हत्या हुई है.एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “सालों से कट्टरपंथी वामपंथियों ने चार्ली जैसे अद्भुत अमेरिकियों की तुलना नाजियों और दुनिया के सबसे खराब सामूहिक हत्यारों और अपराधियों से की है.” उन्होंने कहा, “आज हम अपने देश में जो आतंकवाद देख रहे हैं, उसके लिए इस तरह की बयानबाजी सीधे तौर पर जिम्मेदार है और इसे अभी रुकना चाहिए.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version