सर सुनिए न… CM नीतीश से युवक ने पूछा ऐसा सवाल, सचिव की ओर ताकने लगे मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बख्तियारपुर में शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को रोककर सवाल किया… मुख्यमंत्री जी, आपने कहा था कि लाइब्रेरियन की वैकेंसी निकलेगी, लेकिन अभी तक क्यों नहीं निकली? सवाल सुनकर मुख्यमंत्री चुप रहे और अपने सचिव कुमार रवि की ओर देखने लगे. इससे पहले कि मुख्यमंत्री कुछ बोलते, पटना प्रमंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने युवाओं से कहा“नहीं-नहीं, हो जाएगा.” इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से चले गए. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.नीतीश कुमार ने 1,433.77 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में 1,065.53 करोड़ रुपये की लागत से राज्य राजमार्ग (एसएच) 106 का चौड़ीकरण कर उसे चार लेन वाली सड़क बनाना, 9.05 करोड़ रुपये की लागत से उमानाथ मंदिर के पास श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण तथा 249.88 करोड़ रुपये की लागत से अथमलगोला से मोकामा बाटा चौक तक 45.7 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here