यूपी के बुलंदशहर जिले के परतापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद इस हत्या को हार्ट अटैक का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन मृतक की भतीजी की ने इस पूरे झूठ का पर्दाफाश कर दिया. इस हत्या ने चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड की यादें ताजा कर दी. जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी और शव को एक नीले ड्रम में छिपा दिया था. वहीं इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हनीमून के बहाने पति को मौत के घाट उतार दिया था.बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव परतापुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति ओमपाल की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेम में हुए अंधे दोनों अरोपियों ने मिलकर ऐसा नाटक रचा कि मानो मृतक की मौत हार्ट अटैक से हुई हो. पूरे गांव और परिवार को गुमराह भी कर दिया, लेकिन सच्चाई ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सकी. मृतक की भतीजी ने इस रहस्य से पर्दा उठाया, उसको दोनों के संबंधों की भनक लग गई थी और उसने पुलिस को बताया कि उसके चाचा की हत्या की गई है और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. हैरानी की बात ये है कि प्रेमी कोई और नहीं बल्कि ओमपाल का भतीजा ही है.