भारत की जीत छिपाने की कोशिश हुई? रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने ये क्यों कहा

पाकिस्तान की सेना और उसकी नाकामियों पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने कड़ा हमला बोला है. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अकेले ऐसे सेनाध्यक्ष हैं जो युद्ध के दौरान बंकर में छिप गए थे. ढिल्लों ने विस्तार से बताया कि 10 मई को भारत ने किस तरह से पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर सटीक हमला किया था. इस दौरान पाकिस्तान की एयर डिफेंस कोई भी भारतीय मिसाइल इंटरसेप्ट नहीं कर पाई. न ही पाकिस्तान एयरफोर्स का एक भी विमान भारतीय हमले को रोकने के लिए उड़ान भर सका.रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने शनिवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला और भारत की रणनीतिक जीत पर ज़ोर दिया. ढिल्लों ने कहा, 10 मई को जब हमने 11 एयरबेसों पर सटीक हमला किया, तो हमारी एक भी मिसाइल पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोकी नहीं जा सकी, बस यही जीत है. पाकिस्तानी वायु सेना भारतीय प्रक्षेपास्त्रों को रोक नहीं सकी और उनके डीजीएमओ ने 10 मई को दोपहर 3:35 बजे भारत के डीजीएमओ से संपर्क करके युद्धविराम की गुहार लगाई. पाकिस्तान ने युद्धविराम के लिए अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देशों से मध्यस्थता की मांग की, जो तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के खिलाफ भारत के रुख के विपरीत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here