एक आदमी में सिर्फ एक ही शख्स नहीं होता, उसमें होते हैं बहुत से शख्स जो अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग तरह से व्यवहार करते हैं. यदि किसी आदमी की असलियत को जानना हो तो उसे या भीड़ में जाना जा सकता है या नितांत अकेलेपन में, जहां वह सब कुछ करने के लिए स्वतंत्र होता है. ओडिशा के जाजपुर से सामने आया एक मामला इंसानी क्रूरता, दूसरों के जीवन के प्रति उदासीनता और मरती इंसानियत की घिनौनी कहानी कहता है.जेनापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत मुकुंदपुर गांव से एक खौफनाक फुटेज सामने आई है, जिसमें एक ड्राइवर अपने ट्रक से जानबूझकर सड़क पर बैठी एक गाय को कुचलता दिखाई दे रहा है. यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि ड्राइवर की क्रूरता का प्रमाण है. ड्राइवर ने गाड़ी धीमी की, निशाना साधा और फिर भारी ट्रक को सीधे उस असहाय जानवर पर चढ़ा दिया और फिर मौके से भाग गया. गाय की तुरंत मौत हो गई.