डोनाल्ड ट्रंप ने दी जन्मदिन की बधाई तो पीएम मोदी ने कहा- ‘थैंक्यू माई फ्रेंड’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्‍मदिन मनाने वाले हैं और उससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने फोन करके उन्‍हें बर्थडे की बधाईयां दी है. पीएम मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि मंगलवार को ही अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड टॉक फिर से बहाल हुई है. उसके बाद यह फोन कॉल बताती है कि टैरिफ की वजह से दोनों देशों में जो दूरियां आ गई थीं, वह शायद अब कम हो जाएं. पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, मेरे 75वें जन्‍मदिन पर फोन कॉल और मुझे बधाई देने के लिए थैंक्‍यू, मेरे दोस्‍त राष्‍ट्रपति ट्रंप. आपकी ही तरह मैं भी भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here