आज यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. मंगलवार, 16 सितंबर को सुबह सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 82,003.03 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 58 अंक की तेजी के साथ 25,127.65 के ऊपर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स हरे निशान में बने रहे.अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर आज के शुरुआती सेशन में हरे निशान पर थे. अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्टस, अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो शेयर कर रहे थे. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर था. इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इन्फ्रा, निफ्टी कमोडिटी और निफ्टी पीएसई हरे निशान में थे. वहीं, निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी एफएमसीजी लाल निशान में थे.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी थी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,578 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 115 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,242 पर था.