प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो जाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कई मंत्री और नेता पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनसे मिली प्रेरणा और देश में आए बदलाव को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक लेख लिखा है. ‘आओ देश के लिए जिएं’ शीर्षक से लिखे लेख में राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी का हर कदम, हर सांस और हर संकल्प देश सेवा को समर्पित है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नई सैन्य नीति और आधुनिक रक्षा सिद्धांतों के माध्यम से भारत को न केवल सुरक्षित बनाया है बल्कि वैश्विक मंच पर एक सशक्त सामरिक शक्ति के रूप में स्थापित किया है.क्षण भारत के नाम, यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन मंत्र है. उनका हर कदम, हर सांस और हर संकल्प राष्ट्र की सेवा को समर्पित है. यही कारण है कि जब वे सैनिकों के बीच खड़े होते हैं तो स्वयं सैनिक बन जाते हैं, खिलाड़ियों से मिलते हैं तो उनमें खेल भावना का जोश भर देते हैं, युवाओं से संवाद करते हैं तो उनके साथी और प्रेरणा बन जाते हैं और जब महिलाओं की आकांक्षाओं की बात आती है तो वे उनके संरक्षक और संबल के रूप में खड़े रहते हैं. यही अद्वितीय संवेदनशीलता और अटूट समर्पण भारत को निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहा है और विश्व मंच पर देश की पहचान को और सशक्त बना रहा है.मैं यह लेख एक नागरिक के रूप में लिख रहा हूं. हम सबने एक ऐसा भारत देखा है, जहां नीतियां ठप थीं और भ्रष्टाचार आम बात थी और आज हम वही भारत देख रहे हैं, जो निर्णायक नेतृत्व, नई सोच और वैश्विक सम्मान से भरा है. इस बदलाव का नाम है नरेन्द्र मोदी.