फांसी के फंदे से वापस लौटी लड़के की सांसें, UP पुलिस के इस कारनामे ने दिल जीत लिया

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस कितनी मुस्तैद है इस बात का अंदाजा ऐसे लगा लीजिए कि आत्महत्या की कोशिश महज 5 मिनट में नाकाम (Kanpur Attempt To Murder) कर दी. चकेरी थाना क्षेत्र में एक युवक ससाइड की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने समय रहते अपनी सूझबूझ से इसे नाकाम कर दिया. पुलिस के जैसे ही सूचना मिली पांच मिनट के भीतर वह मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने न सिर्फ बंद दरवाजा तोड़ा, बल्कि फांसी के फंदे पर लटककर बेहोश हो चुके युवक को उतारकर उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया.मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है. एक मामूली झगड़े से आहत होकर युवक ने अपना आपा खो दिया. उसने पहले चाकू से खुद का गला रेतने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद उसकी मां ने बेटे के हाथ से चाकू छीन लिया. इस नाकाम कोशिश के बाद वह तेजी से कमरे में भागा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिशअनहोनी की आशंका से कांप उठी मां ने एक पल भी गंवाए बिना तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इधर कमरे के अंदर युवक ने पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त करने की कोशिश की तो वहीं बिना एक पल गवाए पुलिस टीम घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक युवक फंदे पर लटक चुका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here