यूपी के मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने करने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मथुरा पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि इस आरोपी ने वीडियो में हथियार लहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था.आनन-फानन में पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद इसकी पहचान कर पुलिस की टीम जब मथुरा के थाना मांट इलाके के नगला हरदयाल गांव पहुंची तो युवक छत पर चढ़ गया और ढाई घंटे तक हथियार लहराते हुए ड्रामेबाजी करता रहा. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी ना मानने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. युवक का कहना है वह बहुत परेशान है अपने ताऊ और चाचा से जिसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है