आसमान में उड़ती मौत…अमेरिका उतारेगा सबसे घातक हथियार, चीन-रूस से टकराव के बीच ऐलान

F-47 Fighter Jet: चीन से बढ़ते मुकाबले और रूस से बढ़ती टेंशन के बीच अमेरिका ने अपने अब तक के सबसे घातक हथियार का ऐलान कर दिया है. इसे आसमान में उड़ता दुश्मन का काल बताया जा रहा है. ये अमेरिकी वायुसेना का छठवीं पीढ़ी का सबसे एडवांस्ट फाइटर जेट F-47 होगा. यूक्रेन को लेकर नाटो से रूस के बढ़ते टकराव और तीसरे विश्व युद्ध की आहट के बीच इस लड़ाकू विमान को तैयार करने में अमेरिका युद्धस्तर पर जुट गया है. इसकी स्पीड 2 मैक प्लस यानी 2500 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी, यानी दुनिया का कोई रडार सिस्टम इसकी भनक तक नहीं लगा पाएगा. उड़ान भरते ही ये करीब 1000 मील के इलाके में दुश्मन के किसी भी ठिकाने पर सटीक वार करने में सक्षम होगा. 1000 विशेषज्ञों की मेहनतएयर फोर्स चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल डेविड एलविन का कहना है कि वायुसेना के एयर स्पेस और साइबर सम्मेलन में कहा कि अमेरिका इस घातक फाइटर जेट के साथ ड्रोन, आधुनिक मिसाइलों, सेंसर पर युद्धस्तर पर काम करेगा. 1000 के करीब वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की मेहनत से इसका डिजाइन तैयार किया गया है. 2026 तक इसकी पहली उड़ान के साथ 2028 तक एयरफोर्स को पहला ऐसा फाइटर जेट देने का टारगेट है. कोशिश है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल पूरा होने तक ये यूएस एयरफोर्स की सेवा में आ जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here