स्वीट गर्ल, तुम्‍हे दुबई में… दिल्ली के ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद के 5 डर्टी किस्‍से, जिन्‍हें पढ़ आप हिल जाएंगे

यौन शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती देश छोड़कर ना भाग जाए इसके लिए दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. चैतन्यानंद सरस्वती की तलाश में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में छापेमारी जारी है. लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्‍थे नहीं चढ़ा है. इधर, दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दर्ज कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के मामले में अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. इस बीच ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद की कई हरकतें सामने आ रही हैं. उनकी अपराध की परतें खुल रही हैं. चैतन्‍यानंद के आश्रम में फंसी लड़कियां आपबीती बता रही हैं. यौन शोषण, यौन उत्पीड़न का आरोपी अश्लील बाबा चैतन्यानंद फ़रार है. पुलिस उसकी तलाश में देश भर में छापे मार रही है. वो जितना भाग रहा है उसके अपराध की परतें उतनी ही ज़्यादा खुलती जा रही हैं. चैतन्यानंद के खिलाफ 2016 में दायर एक एफआईआर से खुलासा हुआ है कि संस्थान ज्वॉइन करते ही बाबा एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने लगा था. ऑफिस भी बुलाता था और गलत तरीके से छूने की कोशिश भी करता था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here