नोट गिनने में या पन्नों का पलटने में बहुत से लोग लार का इस्तेमाल करते हैं. ये लार कुछ देर बाद सूख जाती है, लेकिन गुटखा और पानमसाला खाने वालों की लार अपने पीछे निशान छोड़ जाती है. गुटखा और पानमसाला खाने वाले लोग जब नोट गिनने में या पन्नों का पलटने में अपनी लार का इस्तेमाल करते हैं, तो लाल रंग के लिशान नोटों और पन्नों पर नजर आने लगते हैं. ऐसे में समस्या तब आती है, जब इन नोटों या पन्नों को कोई और पलटता है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब इस पर आपत्ति जताई है. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि लार के इस्तेमाल से दागदार फाइलों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने फाइलों और याचिकाओं के पन्ने पलटने में ‘लार’ के इस्तेमाल पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. पीठ ने कहा कि अगर कोई पान या पान मसाला खाने वाला व्यक्ति लार (थूक) का इस्तेमाल करता है, तो पन्नों पर लाल धब्बे पड़ जाते हैं और संक्रमण का भी खतरा हो सकता है. पीठ ने इसकी गंभीरता को देखते हुए अपनी रजिस्ट्री और हाई कोर्ट के सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिया कि अगर पेपर बुक का कोई पन्ना लार के इस्तेमाल के कारण लाल पाया जाता है, तो वे कोई भी फाइल स्वीकार न करें. दरअसल, ये स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक बात है.