Home राजनीति राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गईं… तमिलनाडु रैली भगदड़...

राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गईं… तमिलनाडु रैली भगदड़ पर बोले CM स्टालिन

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 बच्‍चों और 17 महिलाओं की भी मौत हो गई. वहीं 51 लोग अब भी आईसीयू में भर्ती हैं. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन करूर पहुंचे और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सांत्वना दी. साथ ही स्‍टालिन ने कहा कि राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गईं और आगे भी ऐसा नहीं होना चाहिए. दरअसल, शनिवार को करूर में आयोजित रैली में विजय के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. भारी भीड़ के दबाव और अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई. भगदड़ की चपेट में आकर कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने सचिवालय में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक भी की. साथ ही कहा कि लोगों को भी सहयोग करना चाहिए. उन्‍होंने बताया कि अब तक 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इनमें 13 पुरुष, 17 महिलाएं, 4 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. साथ ही उन्‍होंने बताया कि 51 लोग अभी भी आईसीयू में है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version