8 बच्चों समेत 39 लोगों की हुई एक्टर विजय तलपति की रैली में मची भगदड़ से मौत, सेलेब्स का आया रिएक्शन

शनिवार को चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर में एक्टर एवं राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 17 महिलाओं और आठ बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई. जबकि 51 आईसीयू में भर्ती हैं. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से भगदड़ पर रिपोर्ट मांगी है. जबकि सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु में मची भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. इसी बीच एक्टर विजय ने भी शोक व्यक्त किया है. विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक नोट में लिखा गया, “मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुख से तड़प रहा हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here