बरेली हिंसा: किसने भीड़ जुटाई, किसने हथियार चलाए, 5 बड़े आरोपी कौन जिनकी हो चुकी है गिरफ्तारी, जानिए यहां

जुमे की नमाज़ के बाद बरेली में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद के बीच जो उपद्रव भड़का, अब प्रशासन की तरफ से एक के बाद एक आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है . पुलिस ने कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया है और ड्रोन वीडियो जारी करके उपद्रवियों की पहचान तेज़ की गई है. एनकाउंटर के बाद शहजहांपुर के रहने वाले इदरीस और इक़बाल की गिरफ्तारी, मौलाना तौकीर रज़ा की गिरफ़्तारी ने उपद्रवियों में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों ने भीड़ जुटाने, पुलिस की एंटी-रायट गन छीनने और फायरिंग तक की कोशिश की. आइए जानते हैं इस मामले में अब तक जिन 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो कौन हैं.इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने रविवार को गिरफ़्तार किया. पुलिस/प्रशासन ने उन्हें 26 सितंबर की हिंसा का ‘मास्टरमाइंड’ बताया है और कई FIRs में नामजद किया है. उनके रिश्तेदार मोहसिन रज़ा से जुड़े एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पर भी नगरपालिका-बिजली विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई. प्रशासन का कहना है कि भीड़ जुटाने की तैयारी पहले से थी और नमाज़ के समय में बदलाव कर लोगों को इस्लामिया ग्राउंड की ओर मोड़ा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here