अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा में पीस डील के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही इजरायल ने एक बार फिर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. इजरायल के इस हमले में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है. आपको बता दें कि ट्रंप ने गाजा पीस डील की बात करते हुए कहा था कि हमास शांति के लिए तैयार है, बंधकों को रिहा करने और युद्ध समाप्त करने की अमेरिकी योजना की कुछ अन्य शर्तों को स्वीकार करने पर सहमत है.खास बात ये है कि ये हमला उस वक्त हुआ है जब इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार तड़के ही एक बयान जारी कर कहा था कि इज़राइल हमास की प्रतिक्रिया के बाद इज़राइली बंधकों की रिहाई के लिए ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण के “तत्काल कार्यान्वयन” की तैयारी कर रहा है. इसके तुरंत बाद, इज़राइली मीडिया ने बताया कि देश के राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को गाजा में आक्रामक गतिविधियों को कम करने का निर्देश दिया है. इज़राइली सैन्य प्रमुख ने एक बयान में सेना को ट्रंप की योजना के पहले चरण के कार्यान्वयन के लिए तैयारी बढ़ाने का निर्देश दिया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि गाजा में सैन्य गतिविधियों में कमी आएगी या नहीं.गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने ट्रंप की 20-सूत्रीय योजना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने समूह को रविवार तक इसे स्वीकार करने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए कहा था.ट्रंप ने खुद को गाजा में शांति स्थापित करने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति बताया है, ने दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण राजनीतिक पूंजी लगाई है. जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और अमेरिका का सहयोगी इज़राइल विश्व मंच पर लगातार अलग-थलग पड़ता जा रहा है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना है कि हमास ने दिखा दिया है कि वह “स्थायी शांति के लिए तैयार” है और उन्होंने इसकी ज़िम्मेदारी नेतन्याहू की सरकार पर डाल दी.