बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चली है. सभी राजनीतिक दले अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. शनिवार को निर्वाचन आयोग की टीम ने पटना में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से छठ के तुरंत बाद कम से कम चरण में मतदान कराने की सलाह दी है. बिहार चुनाव की चल रही प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले नेताओं की भी अपनी तैयारियां जारी है. जिसमें कई मौजूदा विधायकों के खिलाफ लोगों की गोलबंदी हो रही है. शनिवार को इसका नजारा पटना स्थित लालू आवास पर भी देखने को मिला.लालू-राबड़ी आवास में RJD विधायक की खिलाफतशनिवार को पटना में लालू-राबड़ी आवास पर RJD के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया. नारेबाजी की. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता विरोध जताते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता का यह गुस्सा राजद के एक मौजूदा विधायक के खिलाफ है