हॉस्टल में मासूमों पर कहर, बड़े छात्रों ने बेल्ट और बैट से जमकर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे स्थित एक हॉस्‍टल से बेरहमी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चों को हॉस्टल के कुछ बड़े छात्रों द्वारा बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है. मासूम बच्‍चों पर बड़े छात्रों की बेरहमी देखकर कोई भी सिहर उठेगा, जिसमें बच्‍चों को बेल्‍ट, बैट और लात-घूंसों से जमकर पीटा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और इसकी इलाके में काफी चर्चा है. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद अब वडगांव पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज हुआ है. यह वीडियो कोल्हापुर के हटकनंगले तालुका के तलसांडे स्थित शामराव पाटील कॉलेज के हॉस्टल का है. इसमें बेल्‍ट, बैट और लात-घूंसों से मासूम बच्‍चों को कुछ बड़े छात्र पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बच्‍चा बेल्‍ट लगने की चोट के बाद चीखता नजर आता है. छात्रों की बेरहमी से पिटाई के इस वीडियो के ज़रिए अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे तुरंत हॉस्टल जाकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस गंभीर मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, जिससे भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएं न हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here