दीपावली और छठ पर्व से ठीक पहले, मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, खाद्य सुरक्षा विभाग गोरखपुर ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर छापेमारी कर कानपुर से बस के माध्यम से लाया जा रहा 1000 किलोग्राम मिलावटी खोवा (मावा) जब्त किया है. इस मिलावटी खोवा को पर्व के मौके पर गोरखपुर के बाज़ारों में खपाने की तैयारी थी, लेकिन फूड विभाग की तत्परता ने मिलावटखोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस कार्रवाई के बाद से खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों में हड़कंप मच गया है.बस में छिपाकर लाया जा रहा था खोवाखाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कानपुर से भारी मात्रा में मिलावटी खोवा गोरखपुर लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर फूड विभाग की टीम ने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग स्थित महोबा के पास एक बस में चेकिंग की. चेकिंग के दौरान, बस के अंदर बोरियों में भरकर रखा गया 1000 किलो खोवा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.