तो 200% टैरिफ लगा देता…’ ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा

नोबेल शांति पुरस्कार से चूकने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष समेत आठ युद्धों को सुलझाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह नोबेल पुरस्कार के लिए नहीं किया. ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष समेत सात युद्धों को सुलझाने का दावा करते रहे हैं हालांकि अब उन्होंने इजराइल-गाजा संघर्ष को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करने का दावा किया. अमेरिका से मिस्र के लिए निकलने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘मैंने टैरिफ के दम पर कई देशों के बीच संघर्षविराम करवाया. भारत और पाकिस्तान का ही उदाहरण लीजिए. मैंने दोनों देशों से कहा कि अगर अगर आप दोनों लड़ते रहेंगे और आपके पास परमाणु हथियार भी हैं, तो मैं आप दोनों पर टैरिफ लगा दूंगा. मैं आप पर 100 फीसदी, 150 प्रतिशत और 200 फीसदी तक टैरिफ लगा दूंगा.’रविवार को अपने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को सुलझाने की योजना का भी संकेत दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा आठवां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है और मैंने सुना है कि अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है. मैंने कहा कि मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा. मैं एक और युद्ध रोक रहा हूं, क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं. मैं शांति स्थापित करने में माहिर हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इनमें से ज्यादातर युद्ध ‘एक दिन के अंदर’ सुलझा लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here