मुंबई में चुनाव आयोग से मिले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में शरद पवार, उद्धव ठाकरे के साथ राज ठाकरे के शामिल होने पर शिवसेना के उपनेता व प्रवक्ता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि मुंबई में उत्तर भारतीयों से नफरत करने वाली राज ठाकरे की पार्टी MNS महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है या नहीं? उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रतिनिधिमंडल में मनसे शामिल हुई, उससे साफ है कि एमवीए में राज ठाकरे की बैकडोर एंट्री हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने NDTV से बातचीत में कहा कि मनसे का एमवीए में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं है.दल में राज ठाकरे के जाने पर बरसे निरुपमसंजय निरुपम ने गुरुवार को मीडिया के सामने कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मनसे से गठबंधन करने वाली कांग्रेस अब बिहार चुनाव में किस मुंह से वोट मांगेगी? मनसे ने मुंबई में आस्था के पर्व छठपूजा को ड्रामा कहा था. सवाल है कि क्या कांग्रेस पार्टी मनसे से हाथ मिलाकर बिहार में छठपूजा का विरोध करना चाहती है? उन्होंने दावा किया कि ऐसी गुप्त जानकारी मिली है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि जब तक बिहार चुनाव नहीं हो जाएं, तब तक मनसे को MVA में लेने की अधिकृत घोषणा न की जाए. उन्होंने इसे बिहार के लोगों के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा षड्यंत्र करार दिया.