Home राजनीति मैथिली की सभा में मिथिला पाग का अपमान… BJP विधायक ने दी...

मैथिली की सभा में मिथिला पाग का अपमान… BJP विधायक ने दी सफाई, फिर भी बढ़ रहा मामला

दरभंगा के अलीनगर से चुनाव लड़ रही मैथिली ठाकुर की सभा में मिथिला पाग के अपमान का मामला लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है. यूपी की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने जनसभा में मिथिला पाग को जिस तरीके से फेंका, उसे लेकर लोगों में नाराजगी है. गुरुवार को विद्यापति सेवा संस्थान ने निंदा प्रस्ताव पारित कर बीजेपी आलाकमान से केतकी सिंह के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने एवं उनसे अपने किए पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.सोशल मीडिया पर भी केतकी सिंह द्वारा पाग फेंके जाने के कई वीडियो अलग-अलग लोग पोस्ट कर रहे हैं. इसमें लोग उनसे इस किए के लिए माफी की मांग करते नजर आ रहे हैं.सिर पर पाग लिए सफाई देती नजर आई केतकी सिंहविवाद बढ़ता देख केतकी सिंह ने इस मामले में सफाई दी है. खास बात यह है कि सफाई देते समय केतकी सिंह खुद सिर पर मिथिला पाग रखे नजर आई. उन्होंने मिथिला पाग की अपमान के मुद्दें को विपक्ष की साजिश बताया. उन्होंने अपने बयान में कहा- उनकी मिथिली पाग के अपमान की कोई मंशा नहीं थी. विपक्ष के लोगों के पास मैथिली के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस बात को मुद्दा बना रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version