पाकिस्‍तान का सबसे आक्रामक तानाशाह आसिम मुनीर…जेल में बंद इमरान खान ने फोड़ा नया बम

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के सेना प्रमुख फील्‍ड मार्शल आसिम मुनीर पर नए सिरे से हमला बोला है. इमरान खान ने मुनीर को मुनीर को पाकिस्‍तान के इतिहास में ‘सबसे आक्रामक तानाशाह’ करार दिया है. जेल में बंद पूर्व पीएम ने मुनीर को ‘मानसिक तौर पर अस्थिर’ व्‍यक्ति भी करार दिया है. इमरान अगस्‍त 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज है. मानसिक तौर पर अस्थिर इमरान ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर मुनीर को लेकर नई प्रतिक्रियाएं जारी की हैं. उन्‍होंने लिखा, ‘आसिम मुनीर पाकिस्‍तान के इतिहास में सबसे आक्रामक तानाशाह और मानसिक तौर पर एक अस्थिर व्‍यक्ति है. उनके शासन में अत्याचार की सीमा अभूतपूर्व है. मुनीर, सत्ता की लालच में कुछ भी कर सकते हैं.’ इमरान ने अपनी पोस्‍ट में कई हालिया घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये घटनाएं ‘सत्ता के अंधाधुंध इस्तेमाल’ के सबसे बुरे उदाहरण हैं. इमरान का इशारा इस्लामाबाद में सुरक्षाकर्मियों की तरफ से हुई सीधी गोलीबारी में उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं की हत्या और मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर पुलिस की कार्रवाई की तरफ था. उन्‍होंने कहा, ‘निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी ऐसी चीज है जिसकी कोई भी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता. किसी भी और युग में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की क्रूरता नहीं देखी गई.’ खान ने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सिर्फ उन पर दबाव बनाने के लिए एकांत कारावास में रखा गया है. ‘तो मौत चुनना पसंद करेंगे’ इमरान ने कहा, ‘हम गुलामी की बजाय मौत को चुनना पसंद करेंगे. आसिम मुनीर मुझ पर और मेरी पत्नी पर हर तरह का अत्‍याचार कर रहे हैं. किसी भी राजनेता के परिवार को ऐसी क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ा. मैं एक बार फिर साफ कर देना चाहता हूं, चाहे वह (मुनीर) कुछ भी करें, मैं उनके आगे नहीं झुकूंगा.’ खान ने कहा कि उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, शहबाज शरीफ की फॉर्म-47 सरकार या ताकतवर मिलिट्री से कोई बातचीत नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here