नमाज़ पढ़ने की जगह को लेकर हुआ विवाद, युवक को खंभे से बांधकर जलाने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मस्जिद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि ये खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया. मामले के बढने पर तीन युवकों ने एक युवक को पकड़कर रस्सियों से पोल से बांध दिया और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. झुलसे युवक को सीएचसी से हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. ये मामला बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है.इस्लामनगर नगर पंचायत के मुस्तफाबाद मोहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय महबूब पुत्र सत्तर गुरुवार के दिन सहसवान रोड स्थित गौसिया मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. इसी दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर मोहल्ले के ही तीन युवकों से कहासुनी हुई और विवाद हो गया. इसके बाद में मस्जिद में मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. शुक्रवार सुबह महबूब फजर की नमाज पढ़ने के लिए फिर से उसी मस्जिद में पहुंचा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here